Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला गांव में हुई युवक की हत्या में वांछित दो आराेपिताें काे बुधवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दाैरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक दिन पूर्व दो आराेपिताें काे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि आज सुबह थाना दादरी पुलिस नॉर्थलैंड तिराहे के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना के आधार पर हत्या मामले में फरार सोनू पुत्र ओंकार तथा हर्ष हूण पुत्र खड़क सिंह को गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें ने बीते दिनाें कैमराला गांव में हरकेश और मोहित पर घातक हमला कर दिया था। इलाज के दाैरान के हरकेश की माैत हाे गई है। वहीं मोहित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस मामले में एक दिन पूर्व मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उक्त घटना में शामिल प्रशांत भड़ाना पुत्र गजब सिंह निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर तथा प्रशांत उर्फ सीटू पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम कैमराला को गिरफ्तार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी