सूरत के गोडादरा में आम आदमी पार्टी की सभा से पहले विरोध, गोपाल इटालिया के पोस्टरों पर फेंकी गई स्याही, तनाव
सूरत, 07 जनवरी (हि.स.)। गुजरात में सूरत के गोडादरा क्षेत्र में गुरुवार को होने वाली आम आदमी पार्टी की सार्वजनिक सभा से पहले बुधवार को विरोध का माहौल बन गया। सभा के मुख्य अतिथि आआपा विधायक गोपाल इटालिया का कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। इसी क्र
સુરતના ગોદાદરામાં AAPની સભા પહેલા વિરોધ


आप विधायक गोपाल इटालिया के पोस्टर पर  स्याही फेंकी गई


सूरत, 07 जनवरी (हि.स.)। गुजरात में सूरत के गोडादरा क्षेत्र में गुरुवार को होने वाली आम आदमी पार्टी की सार्वजनिक सभा से पहले बुधवार को विरोध का माहौल बन गया। सभा के मुख्य अतिथि आआपा विधायक गोपाल इटालिया का कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज रात 8 बजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोपाल इटालिया के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे “हिंदू विरोधी नेता” को अपने इलाके में आने नहीं देंगे।

खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टरों में निमंत्रक के रूप में “मीठी खाड़ी मुस्लिम समाज” लिखा हुआ है और पोस्टरों पर मुस्लिम टोपी पहने नेताओं की तस्वीरें हैं, जबकि कार्यक्रम स्थल हिंदू बहुल क्षेत्र में है। इसी मुद्दे को लेकर विरोध और तेज हो गया।

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर बजरंग सेना के संगठन मंत्री पंचदेव सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि हमारा विरोध किसी पार्टी का नहीं बल्कि हिन्दू विरोधी मानसिकता रखने वाले गोपाल इटालिया का है। हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में पंचदेव सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का बजरंग सेना जमकर विरोध करती है। क्योंकि हम और हमारी संस्था हिन्दू विरोधी व्यक्ति को किसी हालात में कार्यक्रम नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू समाज के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस विरोध के स्वर को आगे बढ़ाएं। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मेरा विरोध आम आदमी पार्टी या उसके कार्यक्रम से नहीं बल्कि उस हिन्दू विरोधी व्यक्ति से है जो कल मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाला है।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी हुई है।हालांकि पुलिस की मौजूदगी से हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे