सुदामडीह थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की मौत, जुड़िया नाला से मिला शव
धनबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मोहल्ला के पास जुड़िया नाला में बुधवार सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन


धनबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मोहल्ला के पास जुड़िया नाला में बुधवार सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान सुदामडीह थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला, पथेररडीह निवासी जफर आलम (51) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कल शाम से ही वह लापता था। परिजनों के अनुसार जफर आलम कल शाम करीब 6 बजे खाना खाकर घर से निकले था।

वहीं, आज सुबह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जुड़िया नाला में ग्रामीणों ने पानी में एक शव तैरता हुआ देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में शव की पहचान जफर आलम के रूप में की गई। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पुष्टि की।

घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।

मृतक के बेटे ने बताया कि जफर आलम पेशे से ऑटो चालक थे और अक्सर रात में पथेररडीह स्टेशन के आसपास सवारी चलाते थे। कल भी वह ऑटो चलाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की और मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मृतक के पुत्र मोहम्मद कुर्बान ने अनुमान लगाते हुए कहा कि वह शौच के लिए जुड़िया नाला के किनारे गए होंगे, जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गए और उनकी मौत हो गई।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा