Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


लखनऊ में 400 स्थानों पर होंगे हिन्दू सम्मेलन के आयोजन
लखनऊ,07 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में इन दिनों अवध प्रान्त में हिन्दू सम्मेलनों की धूम मची है। अवध प्रान्त के सभी जिलों में पहली बार मण्डल स्तर पर हिन्दू सम्मेलन हो रहे हैं। इन सम्मेलनों में बड़ी संख्या में सर्व समाज के युवा, प्रौढ़ व महिलाएं आ रही हैं।
संघ ने ग्रामीण क्षेत्रों में मण्डल स्तर और नगरीय क्षेत्रों में बस्ती स्तर पर हिन्दू सम्मेलन करने की योजना बनाई है। सभी जिलों में विगत 01 जनवरी से हिन्दू सम्मेलन शुरू भी हो चुके हैं। इन सम्मेलनों में संघ के प्रान्त, क्षेत्र व अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ साधु संत भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधारी लखनऊ में 400 से अधिक स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जायेंगें।
इसी क्रम में लखनऊ के सदर बाजार में भी प्रान्त सामाजिक समरस्ता प्रमुख राजकिशाेर ने हिन्दू सम्मेलन काे संबाेधित किया। उन्हाेंने कहा कि सभी हिन्दू आपस में भाई भाई हैं। अस्पृस्ता का हिन्दू समाज में काेई स्थान नहीं है। अनेक महापुरूषाें में सामाजिक समरस्ता के लिए काम किया है।
लखनऊ के सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि लखनऊ विभाग में 49 नगर, 413 बस्ती व 1652 उप बस्ती हैं। लखनऊ की सभी बस्तियों में हिन्दू सम्मेलनों के स्थान व तिथियां तय हो गयी हैं।------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन