Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारीक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
सड़क सुरक्षा माह को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के अनिवार्य अनुपालन के प्रति जागरूक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना रहा।
अभियान के दौरान विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट की जांच की गई। वहीं सवारी एवं मालवाहक वाहनों की भी जांच कर क्षमता के अनुरूप सवारी एवं माल ढुलाई सुनिश्चित कराई गई। जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर नियमानुसार आर्थिक दंड भी लगाया गया। पदाधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन करने की अपील की गई तथा यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से आगे भी सड़क सुरक्षा को लेकर इस प्रकार के अभियान निरंतर चलाए जाने की बात कही गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा