Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 07 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) कोडरमा इकाई की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती, पत्रकार एकता के साथ ही कई कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमार रमेशम जबकि संचालन सचिव अनिल सिंह ने किया। इसमें विशेष तौर पर बीएसपीएस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर और कानूनी सलाहकार जगदीश सलूजा भी उपस्थित हुए।
बैठक में कंबल वितरण और पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से 50 रुपये प्रति महीना मासिक शुल्क देने, आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित करने और प्रत्येक महीना के दूसरे रविवार को यूनियन की बैठक करने का निर्णय लिया।
बैठक में प्रेस क्लब की पिछले कई सालों से बैठक नहीं होने पर भी चर्चा हुई। बैठक में आशीष कुमार डे, चंद्रशेखर जोशी, प्रेम भारती, राजेंद्र बरनवाल, सुनील कुमार सिन्हा, मनीष बरनवाल, अरविंद कुमार सिंह, मुस्लिम खान, सुधीर पांडेय, रवि छाबड़ा, पवन कुमार प्रेम, श्रीकांत गुप्ता, सचिन कुमार यादव, विजय वर्णवाल, अमित कुमार, निरंजन कुमार, उपेंद्र पासवान, राजेश यादव, विनय कुमार, नितिन कुमार मिश्रा, मुकेश सिंहा, रामकुमार, विजय कुमार मोदी, मंटू सोनी, गौतम कर्ण, रितेश कुमार सिंह समेत लगभग 50 की संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पत्रकार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर