Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)। सीएचसी कर्रा में बुधवार को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार सौजन्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, झामुमो जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, बीडीओ स्मिता नगेशिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेला में बीडीओ स्मिता नगेसिया द्वारा बुजुर्गों को कम्बल का वितरण किया गया। स्वास्थ मेला में 482 लोगों का इलाज किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो केन्द्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, जिला सचिव सुशील पाहन, कर्रा पंचायत मुखिया रश्मि लकड़ा, राहुल केशरी, तौकिर आलम, शेख फिरोज, उपेन्द्र पाहन बिनोद उरांव, बिरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेला का सफल बनाने में सिविल सर्जन डॉ नगेश्वर मांझी, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ.शकील अहमद, डॉ. विजय प्रसाद, डॉ. सीमा एक्का, डॉ कल्पलता, प्रदीप कुंडू, विकास कुमार, उदय बड़ाइक, अश्विनी कुमार, जयप्रकाश, जेनी मिंज, शेख इदरीश, सरवर इकबाल, सचिन कुमार सिंह, बैजू, सूरज, बिपुल, नंदलाल, राजू सिंह के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा