Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सतना, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौड़ी गांव के पास बुधवार सुबह मैहर में मां शारदा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार (ओमनी वैन) अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे में कार चालक कृष्ण पाल कुशवाहा बुरी तरह झुलस गए हैं, जबकि तीन अन्य श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए ड्राइवर को सतना के बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के रहने वाले चार श्रद्धालु ओमनी वैन में सवार होकर मैहर में त्रिकूट वासिनी मां शारदा के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडी गांव के पास कार की स्टीयरिंग जाम हो गई। इस कारण कार पर से चालक का नियंत्रण छूट गया और वह सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके तुरंत बाद कार में आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कार में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया और किसी तरह सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि चालक का पैर वाहन में फंस जाने के कारण उसे बाहर निकालने में देरी हुई, जिससे वह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
पुलिस के अनुसार, इस घटना में कार सवार अवध राज कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा और एक अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए हैं, जबकि चालक कृष्ण पाल कुशवाहा आग में झुलस गया है। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की नाजुक हालत को देखते हुए बिरला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर