Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई विभागों की बैठक
भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संभागायुक्त संजीव सिंह ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2026) की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित सभी विभागों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि 24 जनवरी तक सभी विभाग अपनी सौंपे गये कार्यों को पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गये कार्य समय से पूर्ण कर लें ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता शेष नहीं रहे।
संभागायुक्त सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृण होनी चाहिए, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा से संबंधित आयुक्त ने निर्देश दिए कि बच्चों के खाने की व्यवस्था सुदृण होनी चाहिए। संस्कृति विभाग के संबंध में आयुक्त महोदय ने कहा कि झांकियों के निकलने का समय निश्चित हो और तय समय में कार्यक्रम पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सेनानी 25वीं वाहिनी कमांडेट राजेश सिंह चंदेल, उपायुक्त (राजस्व) किरण गुप्ता, संयुक्त उपायुक्त (विकास) विनोद यादव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, शिक्षा, जनसम्पर्क, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर