अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या
खूंटी, 07 जनवरी (हि.स. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष व एदेल सांगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की बुधवार शाम मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात अपराधियों ने जमुआदाग गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुस
झूठ पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या


खूंटी, 07 जनवरी (हि.स. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष व एदेल सांगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की बुधवार शाम मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात अपराधियों ने जमुआदाग गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब सोमा मुंडा अपनी बाइक में पत्नी को बैठाकर शाम में खूंटी से जमुआदाग होकर अपने गांव चलागी लौट रहे थे। घटना के बाद बाइक में सवार उनकी पत्नी ऑटो में बैठकर खूंटी थाना पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पड़े सोमा मुंडा को उठाकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमा मुंडा की पत्नी ने बताया कि शाम के समय पति के साथ खूंटी से अपने गांव चलागी लौटने के दौरान जब वे जमुआदाग मार्ग स्थित तालाब के पास पहुंचे, तो अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और बाइक को ओवरटेक दो राउंड गोली चला दी। जिसमें से एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी। गोली लगने पर सोमा मुंडा ने बाइक रोक दी लेकिन तुरंत ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े।

वहीं गोली चलाने के बाद हमलावर बाइक सवार मंदरूटोली की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे, और सोमा मुंडा की पत्नी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहने वाले सोमा मुंडा की हत्या की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

विधायक सुदीप गुड़िया ने एदेल सांगा पड़हा राजा और झारखण्ड आंदोलनकारी सोमा मुंडा की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने खूंटी के डीसी और एसपी से बात कर हत्यारों को जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इस घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि सोमा मुंडा का हमारे बीच नहीं रहना समाज के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा