जेएनयू में सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई, वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एनसीआर दर्ज
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)।जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में सुरक्षा कर्मियों से बदसुलूकी और हाथापाई के मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाने में बुधवार को गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई है। मामले में विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अ
जेएनयू में सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई, वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एनसीआर दर्ज


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)।जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में सुरक्षा कर्मियों से बदसुलूकी और हाथापाई के मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाने में बुधवार को गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई है। मामले में विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में विवाद के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हुई थी। घटना की जानकारी जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी राय लेने के बाद एनसीआर दर्ज की है। मामला बिना गंभीर चोट पहुंचाए किसी व्यक्ति पर हमला करना या बल प्रयोग करना, लोक सेवक को अपने सरकारी कर्तव्यों के दौरान बाधा पहुंचाने या उस पर हमला करने और अपराध में सहायता या भागीदारी से सम्बन्धित भारतीय न्यायदंड संहिता की धारा 352, 353(1) और 3(5) के तहत पंजीकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्विनी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा