Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस सबंध में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को बीती शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर बरही की ओर से तिलैया की ओर आ रहे हैं और वे तिलैया बाजार में मादक पदार्थ की बिकी करने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने महिन्द्रा शो रूम के पास घेराबंदी कर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान नितेश आनंद उर्फ नितु कुमार सिन्हा और राकेश राज पिता स्व राजकुमार प्रसाद (दोनों गांधी स्कूल रोड, झुमरीतिलैया) के रूप में हुई।
पकडे गये दोनों आरोपितों की तलाशी लिये जाने पर नितेश आनंद उर्फ नितु कुमार सिन्हा के पास से सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक में रखा ब्राउन शुगर करीब 1.02 ग्राम, मादक पदार्थों की बिकी से प्राप्त 28 हजार 700 रूपये और ओप्पो कंपनी का एक मोबाईल बरामद हुआ।
वहीं राकेश राज के पास से एक सैमसंग कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल, मादक पदार्थों की बिकी से प्राप्त 2 हजार 540 रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त थे और वे ब्राउन शुगर की आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि वे ब्राउन शुगर बरही से रोहित उर्फ गोलु और अमित कुमार सिंह से खरीद कर ऊंचे दाम पर बिक्री करते हैं।
अपराधियों ने बताया कि रोहित उर्फ गोलु और अमित कुमार सिंह देर शाम एक चार पहिया वाहन से काफी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर तिलैया और आस पास के क्षेत्रों में बिक्री करने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसी स्थान पर सर्तकतापूर्वक वाहनों पर नजर रखने लगी। इसी बीच एक बोलेरो कैम्पर गोल्ड वाहन जेएच02एएस 4431 आयी। इसके बाद उक्त वाहन की घेराबंदी कर रोका गया जिसमें सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। भागने के दौरान उन्हें पुलिस ने पकड लिया। पकडे गए अपराधियों की पहचान रोहित कुमार उर्फ गोलु उर्फ टाईगर और अमित कुमार सिंह, बरहीडीह हजारीबाग के रूप में की गई।
दोनों थाना बरही, हजारीबाग के रहनेवाले हैं। पकडे गये दोनों अपराधियों की बारी-बारी से तलाशी लिये जाने पर रोहित कुमार उर्फ गोलु उर्फ टाईगर के पास से सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक में रखा ब्राउन शुगर करीब 1.82 ग्राम और बिकी से प्राप्त 27 हजार 920 रूपये, मोबाईल, एक आई फोन, मापतौल के लिए वेटिंग मशीन तथा अमित कुमार सिंह के पास से मादक पदार्थों की बिकी से प्राप्त 3 हजार 900 रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो बरामद किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त थे और वे इसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी में तिलैया थाना प्रभार विनय कुमार, पुअनि विजय गुप्ता, कृष्णकांत यादव सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर