Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)। सदर प्रखंड अंतर्गत तारो सिलादोन पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, तारो सिलादोन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से आमजनों की विभिन्न बीमारियों की जांच, इलाज और जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद कालीचरण मुंडा करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मेगा हेल्थ कैंप की तैयारियों, चिकित्सकीय व्यवस्था, दवा उपलब्धता और आमजनों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं और इस जनहितकारी आयोजन को सफल बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा