चैनपुर के शाहपुर में बंद घर से 15 लाख के आभूषण व 85 हजार रुपये चोरी, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले उड़े चोर
पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के बाउंड्री के भीतर लगे ग्रिल समेत सभी कमरों के ताले तोड़कर 85
चोरी के बाद बिखरे सामान


पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के बाउंड्री के भीतर लगे ग्रिल समेत सभी कमरों के ताले तोड़कर 85 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर काटकर साथ ले गए, जिससे घटना का कोई फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शाहपुर शिव दुर्गा मंदिर के समीप स्थित सघन आबादी वाले क्षेत्र में स्वर्गीय अरुण सिन्हा के घर में हुई। इस संबंध में अरुण सिन्हा के परिजन प्रतीक कुमार सिन्हा ने चैनपुर थाना को सूचना दी है। प्रतीक कुमार सिन्हा ने बताया कि अरुण सिन्हा की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की शादी पुलिस लाइन रोड निवासी प्रतीक कुमार सिन्हा से और दूसरी की शादी रेड़मा निवासी मनोज श्रीवास्तव से हुई है। दोनों बेटियां अपने-अपने परिवार के साथ कभी ससुराल तो कभी मायके में रहती थीं।

प्रतीक ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब 20 दिनों से शाहपुर स्थित यह घर बंद था, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य ससुराल में रह रहे थे। घर की साफ-सफाई के लिए एक सफाईकर्मी नियमित रूप से आती थी और सफाई के बाद घर बंद कर चली जाती थी। सुरक्षा के लिहाज से घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिसकी निगरानी परिवार के लोग मोबाइल के माध्यम से करते थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात तक सीसीटीवी कैमरे का फीड सामान्य रूप से दिखाई दे रहा था, लेकिन बुधवार सुबह अचानक कैमरे का फीड बंद हो गया। इस पर प्रतीक कुमार सिन्हा अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे। वहां देखा कि मुख्य गेट बाहर से बंद था, लेकिन बाउंड्री के अंदर प्रवेश करने पर पाया गया कि ग्रिल समेत घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं। चोरों ने अलमीरा और बक्सों के ताले तोड़कर 85 हजार रुपये नकद, सोने का पुराना गला सेट, सोने की चेन, सोने की आठ अंगूठियां, चांदी की पायल और बिछिया, पुश्तैनी जेवरात, पीतल के बर्तन और कुछ महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए।

घटना के संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार से लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश कर रही है और चोरी की इस वारदात को लेकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार