Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान की ओर से हमारे पीएम को भी किडनैप करेंगे ट्रम्प से संबंधित दिए गए बयान की केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री शोभा करंदलाजे ने आलोचना की है।
खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से बुधवार को आयोजित 125 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि भारत विरोधी नारा देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जेएनयू पहले नम्बर पर था, बीच में ठीक हो गया था, एक बार फिर से पीएम मोदी और अमित शाह के विरोध में नारे लग रहे हैं। इन नारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
करंदलाजे ने पृथ्वीराज चौहान के प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी पर कहा कि चौहान की यह देश विरोधी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर भारत के विरोध में इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैंं। देश की जनता ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती है, इस तरह से तुलना करना भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
वहीं उन्होंने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की भविष्य में भूमिका पर कहा कि देश में काफी जगहों पर खदानें चलती हैं, जो देश के विकास के लिए जरूरी भी हैं, ऐसे में डीजीएमएस की जरूरत बढ़ जाती है। डीजीएमएस माइंस और उसमें काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार लेबर कोड लेकर आई है, जिसे लागू करने में डीजीएमएस की अहम भूमिका होगी।
उन्होंने लेबर कोड को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि यह एक राजनैतिक विरोध है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार श्रमिकों की सुरक्षा और भलाई की सोच के साथ कार्य करते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो सिर्फ विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को उचित वेतनमान और सुविधाएं मिले इसपर भी कार्य किया जा रहा है।
वहीं, धनबाद में आग और गैस रिसाव के मुद्दे को उन्होंने एक बड़ा विषय मानते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले आती है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की ड्रोन से सर्वे किया जाएगा और नए-नए उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा