Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 46-पोटका (अनुसूचित जनजाति), 47-जुगसलाई (अनुसूचित जाति), 48-जमशेदपुर पूर्व तथा 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित विद्यालयों से जुड़े प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिनियुक्त बीएलए-2 और जिला के मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान एसआईआर-2003 की निर्वाचक सूची में पंजीकृत मतदाताओं के साथ वर्तमान निर्वाचक सूची में दर्ज मतदाताओं की मैपिंग से संबंधित पूर्व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही झारखंड राज्य में एसआईआर-2003 में निर्वाचक का नाम खोजने की प्रक्रिया के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के पोर्टल और झारखंड के बाहर नाम खोजने के लिए पोर्टल पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कराया गया। मतदाता नाम खोजने की पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए प्रतिभागियों को एक सूचना-पत्र (लीफलेट) भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि संबंधित विद्यालयों के कक्षा 9, 10, 11 और 12 वीं के छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी एसआईआर-2003 में नाम खोजने की प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया जाए।
मौके पर बीएलए-2 से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को इस कार्य में सहयोग करें और लीफलेट को अपने कार्यालयों में प्रदर्शित करें। वहीं, मीडिया प्रतिनिधियों से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई, जिससे आम मतदाताओं तक सही जानकारी पहुंच सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 662 बीएलए-2, 616 प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं जिला के मीडिया प्रतिनिधि सहित कुल लगभग 1400 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर प्रियंका सिंह ने की, जबकि प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों ने दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक