हजारीबाग में अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 53 पेटी विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग, 07 जनवरी (हि.स.)। हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के आरा भुसाई गांव में संचालित एक अवैध मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से विशेष कुमार
बरामद शराब


हजारीबाग, 07 जनवरी (हि.स.)। हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के आरा भुसाई गांव में संचालित एक अवैध मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से विशेष कुमार सोनी नामक एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

विभाग की छापेमारी के दौरान मौके से 53 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 07 से 08 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को नकली शराब निर्माण से जुड़ा कच्चा माल, खाली बोतलें, नकली लेबल, ढक्कन, पैकिंग सामग्री और अन्य उपकरण भी मिले हैं। जांच में यह सामने आया है कि यहां विदेशी ब्रांड के नाम पर नकली शराब तैयार कर उसे बाजार में खपाया जा रहा था, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, बल्कि आम लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान टीम ने दो चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल नकली शराब की ढुलाई में किया जा रहा था। इनमें से एक वाहन लग्जरी श्रेणी का बताया जा रहा है।

यह कार्रवाई सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू के निर्देश पर की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया है। उसकी निशानदेही पर सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में नकली और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह के गैरकानूनी धंधे में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार