नकली मोबिल का खुलासा, कारोबारी गिरफ्तार
पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। लेक्सनोस आईपी कंपनी के जांच अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। सूचना के अनुसार क्षेत्र में कैस्ट्रोल कंपनी के नाम से नकली मोबिल का विक्रय किया
बरामद नकली मोबिल


पलामू, 07 जनवरी (हि.स.)। लेक्सनोस आईपी कंपनी के जांच अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। सूचना के अनुसार क्षेत्र में कैस्ट्रोल कंपनी के नाम से नकली मोबिल का विक्रय किया जा रहा था, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा था और कंपनी की साख भी प्रभावित हो रही थी।

इसी क्रम में छह जनवरी को लेक्सनोस आईपी कंपनी के जांच अधिकारी, हैदरनगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की ओर से संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान इस्लामगंज स्थित अमन ऑटोमोबाइल गैरेज से कैस्ट्रोल कंपनी का 471.900 लीटर नकली मोबिल विधिवत रूप से जब्त किया गया।

इस मामले में दुकान मालिक खुर्शीद आलम (51) को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध अवैध तरीके से नकली मोबिल के विक्रय के आरोप में हैदरनगर थाना में मामला दर्ज किया है। हैदरनगर थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि नकली उत्पादों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार