Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुमला, 07 जनवरी (हि.स.)। एनएच 23 गुमला रांची मुख्य मार्ग पर एक कंटेनर ने कई
वाहनों को रौंदते, भरनो थाना का बैरियर और इटकी टोल प्लाज को तोड़ते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंटेनर को नगड़ी
रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ी। साथ ही नशे में धुत चालक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार भरनो के खरवा गढ़ा के पास एक खड़ी बाइक को टक्कर मार एक कंटेनर भागने
लगा। इस क्रम में भरनो से कई गाड़ियों को रौंदकर भाग रहे कंटेनर को नगड़ी रेलवे
क्रॉसिंग के पास पुलिस ने पीछा कर पकड़ा।
कंटेनर ने भरनो थाना का बैरियर तोड़ा,उसे रोकने के लिए एक हाईवा को सड़क पर
खड़ा किया गया। परंतु फिल्मी अंदाज में हाइवा को भी ठोकर मारते हुए वह भागने लगा। कंटेनर
को पकड़ने के लिए भरनो पुलिस,ग्रामीण,बेड़ों पुलिस और नगड़ी पुलिस ने भी
पीछा किया। फिर इटकी टोल प्लाजा का बैरियर को तोड़कर कंटेनर तेजी से आगे बढ़ गया। काफी
मशक्कत के बाद कंटेनर को नगड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ लिया गया। उक्त कंटेनर
के चालक को नगड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया और उक्त कंटेनर को भी जप्त किया। कंटेनर
में क्या लोड है। इसकी जांच पड़ताल चल रही है।
उक्त कंटेनर जो एक घंटे तक हाइवे
में उत्पात मचाता रहा। नगड़ी पुलिस ने कंटेनर
की तलाशी ली उसमें से बीड़ी पत्ता निकला है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी
प्रवीण कुमार ने बताया कि कंटेनर को खोलकर देखा जा रहा है। फिलहाल इसमें बीड़ी
पत्ता निकल रहा है,आगे गाड़ी पूरा खाली होने के बाद कुछ
पता चलेगा। हालांकि गाड़ी में बीड़ी पत्ता का चालान निकला है। उक्त कंटेनर
छत्तीसगढ़ से बीड़ी पत्ता लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। चालक काफी नशे में है । इसलिए वह इस तरह गाड़ी चला रहा था। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु