Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित आवेदनों का समय पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए और कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर न होने पाए, का अधिकारी विशेष को सख्त निर्देशित किया। डीएम को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, सीएम युवा विकास योजना का विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग स्थापना के लिए जो ऋण बैंक से स्वीकृत हो गए हैं परन्तु अभी तक वितरण नहीं हुआ है, उनका जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जो आवेदन लंबित हैं, उनका ससमय निस्तारण कराए। उन्होंने जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए जो एमओयू किए गए हैं, उनमें औद्योगिक संस्थानों को जो भी सहायता की आवश्यकता है संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नियमानुसार मदद करें।
उन्होंने कहा कि बिन्दकी में विद्युत का स्वतंत्र फीडर बनाने के लिए उद्यमियों के कितने उद्योग संचालित हैं, भविष्य में कितने उद्योग लग सकते हैं उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि विद्युत के लिए स्वतंत्र फीडर के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा सके। आनंदेश्वर रईस मिल मलवां एवं अन्य इकाई के विद्युत बिल में टीडीएस एडजेस्ट संबंधी प्रकरण उद्यमियों द्वारा उठाया गया। जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए टीडीएस एडजेस्ट का कार्य पूरा कराया गया।
उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर से कहा कि उद्यमी मनोज गांधी की ग्राम अजगवां में चिह्नित औद्योगिक इकाई की भूमि पर पत्थरगढ़ी कराएं, यदि कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो विधिक कार्यवाही करते हुए पत्थरगढ़ी कराएं।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि यूपी सीडा के अधीन औद्योगिक क्षेत्र मलवां में जर्जर विद्युत पोल एवं तारों की शिफ्टिंग का कार्य टेंडर की कार्यवाही पूरी करें।
उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि विकसित राजकीय औद्योगिक स्थानों में भूखंड आवंटन के संबंध में उद्यमियों के साथ कार्यशाला कराते हुए भूखंड संबंधी पूरी जानकारी व प्रक्रिया से अवगत कराए। बैठक में औद्योगिक इकाइयों से प्राप्त शिकायतों व सुझावों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करके अमल में लाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ईओ सदर, अधिशाषी अभियंता विद्युत, उद्यमियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार