Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांकेर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के कोइलीबेडा विकासखंड के जयश्रीनगर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगभग 10 लाख रुपये की गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। कांकेर के खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू ने आज बुधवार काे बताया कि मामले की प्राथमिक जांच पूरी हो चुकी है और इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि शासकीय राशन के वितरण में हेरा-फेरी और रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते यह बड़ा आर्थिक नुकसान सामने आया है, विभागीय स्तर पर आगे की जांच जारी है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे