Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 7 जनवरी (हि.स.)।जिले के ग्राम सोनहरा निवासी विष्णुदेव यादव शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत और सरकारी योजनाओं की जानकारी ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
विष्णुदेव यादव संयुक्त परिवार में रहते हैं तथा कृषि कार्य के साथ-साथ वाहन चालक के रूप में भी कार्य कर अपनी आजीविका अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने बलरामपुर स्थित धान खरीदी केंद्र में लगभग 307 बोरी धान का विक्रय किया। उनके अनुसार धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रही। समय पर तुलाई और भुगतान प्रक्रिया से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि कृषि के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन को स्थायित्व मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का आवास प्राप्त हुआ है। वहीं, उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि नियमित रूप से मिल रही है, जिससे घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग मिल रहा है।
स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता दिखाते हुए उन्होंने अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में उपचार का लाभ मिल सकेगा। विष्णुदेव यादव का मानना है कि यदि आम नागरिक समय पर जानकारी लेकर शासन की योजनाओं से जुड़ें, तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय