अवैध शराब भट्टी ध्वस्त,शराब बरामद
नवादा,07 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी और सराहनीय कार्रवाई की है। थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सा०–रबियो गांव में छापेमार
भट्ठी को ध्वस्त करते अधिकारी


नवादा,07 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी और सराहनीय कार्रवाई की है। थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सा०–रबियो गांव में छापेमारी कर 230 लीटर महुआ घोल एवं एक अवैध शराब भट्टी को मौके पर ही विनष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रबियो गांव के पहले पईन के समीप झाड़ियों में छिपकर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने रणनीति बनाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे अभियुक्तों को तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 42 लीटर तैयार महुआ शराब, एक तसला, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर एवं एक चुलाई मशीन बरामद की। इस मामले में श्रवण कुमार (पिता– महेन्द्र राजवंशी), महेन्द्र राजवंशी (पिता– स्व. लटन राजवंशी) एवं अखिलेश राजवंशी (पिता– उमेश राजवंशी), सभी निवासी रबियो गांव, थाना सिरदला, जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या 04/26 के तहत धारा 30(ए), 30(डी) एवं 44 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को बुधवार को नवादा न्यायालय भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है। अवैध शराब के खिलाफ सिरदला पुलिस की लगातार सक्रियता से यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन