जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के लोगों के बीच कंबल वितरण किया ग
जरूरतमंदों के बीच  किया कंबल वितरण


खूंटी, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, खूंटी के सहयोग से टाउन हॉल, खूंटी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार, उपायुक्त खूंटी आर. रोनिता सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान चिह्नित 120 लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी की ओर से उपस्थित लाभार्थियों को निःशुल्क विधिक सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

डालसा, खूंटी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आगे भी जिले के गांवों एवं कस्बों में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा