Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



जौनपुर,07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को शराब और पैसे के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव निवासी गुरु प्रसाद (42) अपने साथी ओमकार सिंह के साथ बैठकर गांव में शराब पी रहा था। अचानक किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। ओमकार सिंह ने किसी ठोस वस्तु से गुरु प्रसाद के सीने और पैर पर वार किया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गुरु प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पिता मेवा लाल का आरोप है कि बेटे गुरु प्रसाद से ओंकार का पहले भी पैसे को लेकर झगड़ा हो चुका है। पैसे वापस देने के बावजूद आरोपित लगातार धमकी दे रहा था। आरोप है कि बुधवार सुबह आरोपित बेटे को घर से बुलाकर ले गया, जहां बगीचे में ले जाकर शराब पिलाई। तीन लोगों ने मिलकर उनके बेटे को मारा है। हम लोग मौके पर पहुंचे तो दो लोग भाग रहे थे।
एसपी सिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। मौके से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव