Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 07 जनवरी (हि.स.)।शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इच्छुक विद्यार्थियों से निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 जनवरी 2026 से 07 फरवरी 2026 तक संस्था की आधिकारिक वेबसाइट eklavya.cg.nic.in के माध्यम से किया जा सकेगा। आवेदन के दौरान यदि किसी प्रकार की त्रुटि होती है, तो उसके सुधार के लिए 08 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक का अवसर प्रदान किया गया है।
चयन परीक्षा की तिथि 01 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता शर्तें एवं परीक्षा केंद्रों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय