चीफ जस्टिस ने नव नियुक्त न्यायाधीश जय कृष्ण उपाध्याय को दिलाई शपथ
प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। इलाहबाद उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायाधीश जय कृष्ण उपाध्याय को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति ने बुधवार को चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण के
इलाहाबाद हाईकाेर्ट


प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। इलाहबाद उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायाधीश जय कृष्ण उपाध्याय को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति ने बुधवार को चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण के बाद कोर्ट साढ़े 10 बजे से बैठी। शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के सभी जजों के अलावा न्यायिक अधिकारी तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पांच मार्च को अधिसूचना जारी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय कृष्ण उपाध्याय को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया था। जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के सहायक शासकीय अधिवक्ता रहे।

विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इनके नाम की सिफारिश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनाये जाने को लेकर केंद्र सरकार को भेजी थी। केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर उनको इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे