Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के रसायनज्ञ भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन बस्तर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी रविवार 11 जनवरी को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर हरिस एस. ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक निर्धारित की गई है।
उक्त परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया गया है और वहां अधिकारियों की तैनाती की गई है। जारी आदेश के अनुसार शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता आशीष दुबे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1 की जिम्मेदारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार कोरी को सौंपी गई है। प्रशासन ने परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। नियुक्त पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अपने आवंटित केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे