Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बरेली, 07 जनवरी (हि.स.) । नगर निगम बरेली ने बकाया संपत्ति कर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को जोन-02, 03 और 04 में बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया। निर्धारित समयावधि में कर जमा न करने पर कुल 21 भवनों और संपत्तियों को नियमानुसार सील किया गया। कार्रवाई के दौरान करीब 6.31 लाख रुपये नगर निगम कोष में जमा कराए गए।
नगर निगम के संपत्ति कर विभाग की टीम ने आजमनगर, साहूकारा, किला छावनी, इंग्लिशगंज, जगतपुर, कांकर टोली, राजेन्द्र नगर, इन्द्रानगर, शास्त्री नगर, आनंद बिहार, गांधीपुरम और भूड़ क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की। जोन-02 के अंतर्गत बाबू हमीद, हाउस ऑफ मास्क्यू, प्रकाशवती, मकसूद अहमद और तौफीक की संपत्तियां सील की गईं, जहां से 1.50 लाख रुपये वसूले गए।
वहीं जोन-03 और 04 में आशा बेगम, मरियम, अध्यासी राजाराम, प्रेम कुमार डींगा, शांति देवी, जय जय राम, रोहित, रूद्राशक्ति इंफ्राटेक, राजीव व संजीव अग्रवाल समेत अन्य भवन स्वामियों की संपत्तियों पर ताला जड़ा गया। इस दौरान 4.81 लाख रुपये निगम कोष में जमा हुए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नगर निगम ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे किसी भी वैधानिक कार्रवाई से बचने के लिए अपना बकाया संपत्ति कर शीघ्र जमा करें।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार