बरेली बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव दीपक पांडेय ने दोहराई जीत
बरेली बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव दीपक पांडेय ने दोहराई जीत, जानें किन पदों पर किसका कब्जा हुआ
चुनाव जीत के बाद खुशी जाहिर करते नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित (बाएं) और सचिव दीपक पांडेय (दाएं)।


बरेली, 7 जनवरी (हि.स.) । बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 2026 का रंग जमकर छाया रहा। अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया, और बार परिसर पूरी तरह चुनावी जंग का मैदान बन गया। मतगणना के बाद सामने आया कि कई पदों पर मुकाबला बेहद कांटे का था, लेकिन कुछ पदों पर भारी जीत ने सभी की नजरें खींच ली।

अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष मनोज हरित ने अपनी साख को फिर से साबित कर दिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्वाला प्रसाद गंगवार को 123 वोटों से मात दी और लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने। इस जीत को युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के व्यापक समर्थन का परिणाम माना जा रहा है। सचिव पद पर दीपक पांडेय और गौरव राठौर के बीच मुकाबला रोमांचक और दिल दहला देने वाला रहा। चुनाव के अंत में केवल 24 वोटों के अंतर से दीपक पांडेय विजयी हुए। मतगणना के दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण रहा कि परिणाम घोषित होने तक सभी की सांसें थमी रही।

इन पदों पर भी हुई जीत

अध्यक्ष: मनोज कुमार हरित ने 123 वोटों के अंतर से जीत हासिल की

(929 बनाम 806 वोट ज्वाला प्रसाद गंगवार)।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: जयपाल सिंह ने 21 वोटों के अंतर से जीत हासिल की

(728 बनाम 707 वोट अनुपम अग्रवाल)।

उपाध्यक्ष: हुलासी राम ने 50 वोटों के अंतर से जीत हासिल की

(565 बनाम 515 वोट अमित कुमार)।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष: रजत मोहन ने 514 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की (1029 बनाम 515 वोट नसीम सैफी)।

सचिव: दीपक पांडेय ने 24 वोटों के अंतर से जीत हासिल की

(1140 बनाम 1116 गौरव सिंह राठौर)।

कोषाध्यक्ष: धर्मवीर सिंह ने 267 वोटों के अंतर से ललित कुमार को पराजित किया (717 बनाम 450)।

संयुक्त सचिव (प्रशासन): रोहित कुमार यादव ने मो. आमिर को 234 वोटों से परास्त किया (568 बनाम 334)।

संयुक्त सचिव (प्रकाशन): शांतनु मिश्रा ने 881 वोट लेकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की, रीना सिंह को 438 वोटों से शिकस्त दी।

पुस्तकालय सचिव: सौरभ अग्निहोत्री ने प्रेरणा को सिर्फ 19 वोटों से मात दी।

जूनियर कार्यकारिणी: हेमंत भाई, पूजा साहू, रविकर यादव, विनीत सक्सेना, मध्यम सक्सेना और रोहित गंगवार निर्वाचित।

बार परिसर में छाया जीत का जश्न

परिणाम घोषित होते ही बार परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। मिठाइयों का दौर चला, और अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। सभी की नजर अब इस नई टीम पर लगी है, जो पारदर्शी, सक्रिय और विकासोन्मुख कार्य करके अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए कदम उठाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार