भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने एक करोड़ 81 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
जगदलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर अंर्तगत ग्रामीण अंचलों में बुधवार काे दरभा ब्लाक में सड़क, स्लैब कलवर्ट, शाला भवन, व्यवसायिक परिसर, साइकिल स्टैंड व अन्य विकास कार्यों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने एक करोड़ 81
किरण देव ने 1 करोड़  81 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया


जगदलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर अंर्तगत ग्रामीण अंचलों में बुधवार काे दरभा ब्लाक में सड़क, स्लैब कलवर्ट, शाला भवन, व्यवसायिक परिसर, साइकिल स्टैंड व अन्य विकास कार्यों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने एक करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस व्यापक अभियान में विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लाक में छिंदबहार में सड़क संपर्क और शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है ।

दरभा ब्लाॅक के छिंदबहार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला छिंदबहार तक 750 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 49 लाख 07 हजार रुपये एवं मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक सीसी सडक 700 मीटर निर्माण कार्य लागत 45 लाख 48 हजार रुपये, ग्राम केशापुर में स्लैब कलवर्ट निर्माण लागत 16.40 लाख रुपये, नेगानार में गिरलाभाटा पारा में स्लैब कलवर्ट निर्माण कार्य लागत 08.20 लाख रुपये, छिंदबहार में स्लैब कलवर्ट निर्माण कार्य लागत 8.20 लाख रुपये, सेड़वा में व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य लागत 08.92 लाख भूमिपूजन,चिगंपाल अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 06.92 लाख लोकार्पण, मावलीपदर व छिंदगूर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 13 लाख का भूमिपूजन, एवं चिंगपाल हिंगलाज माता गुड़ी निर्माण कार्य लोकार्पण लागत 5 लाख ,चिंगपाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 10 लाख, दरभा में साइकिल स्टैंड निर्माण लोकार्पण कार्य लागत 10 लाख रुपये कुल लागत एक करोड़ 81 लाख रुपये के विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि उनकी सरकार बस्तर के सुदूर वनांचलों को मुख्यधारा से जोड़ने और बुनियादी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज जिन सड़कों और स्लैब कल्वर्ट, की आधार शिला रखी गई है, वे महज निर्माण कार्य नहीं, बल्कि प्रगति के रास्ते हैं। मावलीपदर ,छिंदबहार जैसे क्षेत्रों में सड़कें बनने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिलेगी । हमारा लक्ष्य है कि बस्तर का कोई भी गांव पहुंचविहीन न रहे। उन्हाेने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा, विकास कार्य में राशि की कमी नहीं होगी। वहीं, सरस्वती साइकिल योजना के तहत दी जा रही साइकिलें हमारी बेटियों की शिक्षा की राह को आसान बनाएंगी ।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, जनपद सदस्य कमलू राम कवासी, मानकदई, संरपंच सोनाधर, जयराम, लिबरुराम, संतोष बधेल, लखींधर बधेल, गागराराम नाग, धरमू मंडावी, अनंतराम कश्यप, फूलसिंह सेठिया एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सीईओ विपिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बधेल, बीईओ जगदीश पात्र, डीएमसी अशोक पांडे व अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे