Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे में बहुमंजिला बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लगने से हडक़ंप मच गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुणे के बावधन इलाके में सूर्यदत्त कॉलेज के सामने वीवा हॉल मार्क सोसाइटी नामक 11 मंजिला बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 802 में सोमवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फ्लैट में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पुणे फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी सुनील नामे ने बताया कि वीवा हॉल मार्क सोसाइटी नामक 11 मंजिला बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना सोमवार को दोपहर 1.40 बजे मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम पूरी बिल्डिंग को सुरक्षा कारणों से खाली करवा लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने खिड़कियों और मेन दरवाजे से पानी की बौछार करके आग को पूरी तरह बुझा दिया है। आग में फ्लैट के हॉल का अंदर का हिस्सा, बिजली की वायरिंग, टीवी, सोफा, स्टडी रूम में अलमारी, किताबें, बिस्तर और खिडक़ी के शीशे आदि जल गए हैं। मौके पर इस समय कुलिंग का काम जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव