Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कैथल, 05 जनवरी (हि.स.)। कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने गांव फ्रांसवाला में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पेवर ब्लॉक से नवनिर्मित गली का उद्घाटन किया। ग्रामीणों की इस पुरानी मांग को पूरा होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
विधायक आदित्य सुरजेवाला ने गांववासियों से मुलाकात के दौरान अन्य विकास कार्यों का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और गांव में आवश्यक सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।
इसके अलावा, गांव की लाइब्रेरी के लिए ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी की मांगी गई सुविधाओं को अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि गांव के युवा और बच्चे बेहतर शिक्षा व ज्ञान प्राप्त कर सकें।
ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की। यह आयोजन गांव फ्रांसवाला में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह, दलबीर पुनिया एडवोकेट, राजेश पुनिया, राजपाल पुनिया, मनोज नंबरदार, सुखदेव पुनिया एडवोकेट, नन्हा, राजकुमार बाल्मीकि, राजबीर, बलवान, बलराम जांगड़ा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे