Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद को अलीगढ़ से जोड़ने के लिए 150 किमी लंबा फोरलेन का निर्माण होगा। इसके लिए एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुरादाबाद मार्ग को बदायूं में गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। मंत्रालय की स्वीकृति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएचएआई) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से अलीगढ़ जाने वाले मार्ग पर दस हजार तक अधिक वाहनों का दबाव है। यह मार्ग अभी टू लेन है। इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई ने एक रिपोर्ट तैयार की है। एनएचएआई ने प्राथमिक जांच के बाद एक एजेंसी को सर्वे के लिए अधिकृत कर दिया है।
पीडी अरविंद कुमार ने आगे बताया कि एजेंसी सर्वे कर बताएगी कि मार्ग के किन स्थानों पर पेट्रोल पंप और अन्य सुविधाएं मुहैया होगी। इस मार्ग पर ट्रैफिक दबाव की भी गणना की जा रही है। इस मार्ग पर टोल प्लाजा, उपरिगामी सेतु, पैदल सेतु और व्यावसायिक गतिविधियों को भी फोरलेन से जोड़ा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल