लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी : देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को जालना में कहा कि जब तक वे राज्य के मुख्यमंत्री है, लाडली बहन योजना किसी भी कीमत पर बंद नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विपक्ष की ओर किए जा रहे दुष्प्रचार पर
लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी : देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को जालना में कहा कि जब तक वे राज्य के मुख्यमंत्री है, लाडली बहन योजना किसी भी कीमत पर बंद नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विपक्ष की ओर किए जा रहे दुष्प्रचार पर ध्यान न देने की भी अपील की है।

मुख्यमंत्री फडणवीस जालना में नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए आयोजित की गई जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) एक ऐसी पार्टी है जो आम आदमी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार शहरों की सूरत बदलने वाली सरकार है। नगर निगम चुनावों में भाजपा की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने लाडली बहन योजना के बारे में बात करते कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि यह योजना बंद हो जाएगी। लेकिन, आज मैं कहना चाहता हूं कि जब तक यह देवाभाऊ मुख्यमंत्री हैं, लाडली बहन योजना बंद नहीं होगा। उन्होंने लाडली बहनों से भाजपा उम्मीदवारों को पार्षद बनाने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दशकों से देश में यह कॉन्सेप्ट दिया जा रहा था कि भारत गांवों में रहता है। लेकिन, हुक्मरान यह भूल गए कि भारत शहरों में भी रहता है। लोग नौकरी, पढ़ाई, खाना, कपड़ा और रहने की जगह के लिए शहरों में आते थे, लेकिन उनकी बेसिक सुविधाओं का ठीक से इंतज़ाम नहीं किया गया। इससे झुग्गी-झोपडिय़ां बढ़ीं, पीने के पानी की समस्या हुई, सीवेज नदियों और झीलों में बहने लगा और शहरों की हालत खराब हो गई। वर्ष 2014 में केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद शहरों के विकास पर ज़ोर दिया गया। देश की आबादी का लगभग 65 प्रतिशत शहरों से आता है, इसलिए स्मार्ट सिटी और अमृत योजना जैसी बड़ी योजनाएं लागू की गईं। उन्होंने कहा कि शहरों का विकास ज़रूरी है। इसलिए सभी लोग विकास की निरंतरता को बनाए रखने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को पार्षद बनाएं। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव