परीक्षा के बहाने घर से निकली युवती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
एग्जाम के बहाने घर से निकली युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन समाप्त किया
मृतक युवती गुलनाज उर्फ नरगिस का फाइल फोटो


बरेली, 5 जनवरी (हि.स.) । नवाबगंज के बिजोरिया रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह 26 वर्षीय युवती गुलनाज उर्फ नरगिस ने ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या कर दी। मृतका लल्ला मार्केट निवासी फहीम की पुत्री थी।

परिवार ने बताया कि गुलनाज बरेली के एक संस्थान में परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सुबह करीब सात बजे वह परीक्षा देने घर से निकली और मां शहनाज से कहकर गई, “मैं जा रही हूं, अपना ख्याल रखना। देर हो रही है, बस छूट जाएगी।” किसी को अंदाजा नहीं था कि गुलनाज ट्रेन से अपनी जान दे देगी।

घटना की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस और पीलीभीत रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल युवती को सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

युवती के पर्स में सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने बैंक से निकाले गए दस हजार रुपये और झुमके अलमारी में रखने की जानकारी दी। नोट में गुलनाज ने लिखा कि वह जीवन से ऊब चुकी है और किसी को परेशान न किया जाए।

थाना प्रभारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि युवती ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार