Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में पांच दिन से लापता बिजली निगम के असिस्टेंट फोरमैन विकास कुमार का शव बुधवार को भाखड़ा नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने साधनवास इलाके में एसडीआरएफ की मदद से शव को नहर से निकाला। 37 वर्षीय विकास कुमार 2 जनवरी से लापता थे। मिली जानकारी के अनुसार चरखी दादरी जिले के तिवाला निवासी विकास कुमार टोहाना की नहर कॉलोनी में रहते थे। वे 2 जनवरी को शाम 5 बजे अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर की ओर गए थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था, जिसकी अंतिम लोकेशन नहर के पास पाई गई थी। विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि विकास कुमार 2 जनवरी से लापता थे। परिजनों के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। विकास की तलाश में भाखड़ा नहर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा था, क्योंकि उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन नहर के पास ही मिली थी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विकास कुमार का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। जाखल इलाके से शव मिलने के कारण जाखल और शहर पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा