Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)।मेदिनीनगर साइबर थाना में बैंक खाते से अवैध हेराफेरी और संगठित साइबर ठगी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। हैदरनगर के बहेरा के पीड़ित सुरेश प्रसाद सिंह ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर ठगी गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने सोमवार दोपहर 4 बजे जानकारी दी कि उनके बैंक खाते से अवैध रूप से 97 हजार राशि की निकासी की गई थी, जिसकी शिकायत 19 फरवरी 2024 को दर्ज कराई जा चुकी थी। साइबर थाना द्वारा उन्हें एक पत्र भी उपलब्ध कराया गया। अपनी निजी जांच में पीड़ित को पता चला कि ठगी की गई राशि दिनेश राम नामक व्यक्ति के खाते में भेजी गई थी। पूछताछ में दिनेश राम ने स्वीकार किया कि यह राशि उसके भगीने रौशन कुमार द्वारा भेजी गई थी। रौशन अधौरा मोहम्मदगंज का रहने वाला है।
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने रौशन से संपर्क किया तो उसने राशि भेजने की बात स्वीकार की। साथ ही धमकी दी कि यदि मामले को ज्यादा उछाला गया तो पैसे नहीं मिलेंगे और झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अनिता कुमारी नामक महिला इस पूरे ठगी गिरोह की मुख्य संचालक है। अनिता सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत है और साइबर ठगी का गिरोह भी संचालित कर रही है। आरोप है कि गिरोह द्वारा विभिन्न स्थानों, जैसे रांची और फरीदाबाद में भी खाते संचालित किए जा रहे हैं।
पीड़ित ने अपने आवेदन में गूगल पे के माध्यम से हुई लेन-देन की पूरी जानकारी, ट्रांजैक्शन नंबर और तिथियां भी साइबर थाना को सौंपी हैं। उन्होंने मांग की है कि पूरे गिरोह की गहन जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और ठगी की गई राशि वापस दिलाई जाए।
इस मामले ने एक बार फिर साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।
साइबर थाना पलामू द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित खातों व मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार