Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 5 जनवरी (हि.स.) । नगर निगम, बरेली के सम्पत्ति कर विभाग, जोन-01 ने आज बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए सख्त कदम उठाया। निर्धारित समयावधि में बकाया कर जमा न करने वाले कई भवनों को सील किया गया।
जानकारी के अनुसार, चंदन नगर (स्वाले नगर) के मौलवी यूनुस और मौलवी कामिल ने कुल बकाया 2,09,563.80 रुपये में से 60,000 रुपये जमा कराए। वहीं, सैदपुर हॉकिंस के सफू ने 2,17,995.03 रुपये में से 1,00,000 रुपये जमा कराए। अशरफ पुत्र पुत्तन हाजी ने अपनी संपत्ति का सम्पूर्ण बकाया 2,22,442.76 रुपये चुका दिया।
सराय पुख्ता के मुरसार अहमद, किश्तफिजा के सईद खाँ और हिदायत रसूल ने क्रमशः 2,65,498.89 रुपये, 2,24,003.08 रुपये और 1,44,388.14 रुपये में से कुछ राशि जमा करवाई। प्रेम नगर सी.बी. गंज के बफात अहमद ने 5,54,224.08 रुपये में से 90,000 रुपये जमा कराए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए यह कार्यवाही निरंतर और सख्ती के साथ जारी रहेगी। सभी भवन एवं संपत्ति मालिकों से अपील की गई है कि वे किसी वैधानिक कार्रवाई से बचने के लिए अपना बकाया संपत्ति कर जल्द जमा करें।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने कहा कि करों की समय पर वसूली से नगर निगम की विकास परियोजनाओं और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार