Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पलटी मिली टैक्सी,नाक, कान व गले से गायब मिले आभूषण,पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी, 05 जनवरी (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र में झांसी की पहली आत्मनिर्भर महिला टैक्सी चालक का देर रात रेलवे स्टेशन रोड सिविल लाइन में सड़क पर संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। पास में उसकी टैक्सी भी पलटी मिली। महिला के कान, नाक व गले से जेवर गायब थे। परिजन इसे हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुर्घटना बता रही है।
जानकारी के मुताबिक झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला अनीता चौधरी उस समय चर्चाओं में आई थी, जब उनके पति को लंबी बीमारी होने के कारण घर का खर्च चलाने और बच्चों के भरण-पोषण के लिए आत्मनिर्भर बनकर टैक्सी चलाने के लिए सड़क पर उतरी थी। अनीता झांसी की पहली महिला टैक्सी चालक के रूप में चर्चाओं में आई थी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन सहित कई संस्थाओं ने उनका सम्मान भी किया था।
देर रात अनीता का शव रेलवे स्टेशन रोड सिविल लाइन में सड़क पर पड़ा मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनीता के परिजनों के सूचना दी। अनीता की टैक्सी सड़क पर पलटी हुई थी और वह सड़क दूसरे छोड़ पर पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह अनीता रविवार की रात नौ बजे घर से टैक्सी लेकर निकली थी। रात करीब ढाई बजे उनके पास पुलिस का फोन आया कि अनिता का शव पड़ा है। सूचना पर वह लोग इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के पास पहुंचे। जहां अनीता का शव पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि अनिता के नाक और कान से जेवर गायब है उसके केवल सर में चोट थी। आरोप है कि उसकी रंजिशन हत्या की गई है। वहीं पुलिस इसे दुर्घटना मान रही। लेकिन पुलिस ने परिजनों के आरोपों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। फिर भी सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं। यदि कोई प्रतिकूल तथ्य सामने आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया