Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में होने वाली 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है।
सरकार प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग यह सोचते थे कि उनकी आयु अधिक होने से वह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती नहीं हो सकते है। या फिर ओवर एज होने की वजह से आवेदन प्रकिया से बाहर हो गये थे, उनके लिए प्रदेश सरकार एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस भर्ती 2025 में सभी वर्गों के लिए उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का निर्णय किया है। इस संदर्भ में यूपी सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया।
राज्य सरकार के इस फैसले से 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। यूपी पुलिस व जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी, जिसमें आरक्षी, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, जेल वार्डर शामिल है।
उल्लेखनीय है कि, पुलिस भर्ती में युवाओं को छूट देने की मांग सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही की थी। इसके बाद भाजपा नेता, कई विधायकों और जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर आयु सीमा में छूट की मांग की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक