Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की उपकारागार में दो कैदियों के आपस में भिड़ने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस घटना में एक कैदी ने मामूली विवाद में गैंगस्टर का गाल चबा लिया था। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहरेदारों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही सीसीटीवी से सभी बंदियों की गतिविधियों की निगरानी जा रही है।
महोबा मुख्यालय स्थित उपकारागार में शनिवार को बैरक नंबर 6 में गैंगस्टर एक्ट में बंद कैदी कमलेश और उसी बैरक में गैर इरादतन हत्या के मामले में बंद हरिओम के बीच नहाने के दौरान ठंडा पानी डालने को लेकर तकरार हो गई थी। कैदी हरिओम ने कमलेश के गाल में दांतों से जोर से काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग अलग कराते हुए घायल कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
जेलर पी के मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पहरेदारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से भी सभी बंदियों की निगरानी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी