Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी–मीरजापुर मार्ग पर छोटा मीरजापुर गांव के सामने सोमवार दोपहर करीब एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय ओमकार नाथ सिंह पुत्र जयदेव राम के रूप में हुई है। वह पत्नी के साथ वाराणसी में रहते थे और सोनभद्र जनपद के सुकृत क्षेत्र में दवा की दुकान संचालित करते थे। बताया गया कि ओमकार नाथ सिंह बाइक से वाराणसी की ओर जा रहे थे, तभी छोटा मीरजापुर गांव के सामने पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार वाहन चालक की तलाश और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा