टीएमसी ने दी 31 मार्च तक छुट्टियों में टैक्स जमा करने की सुविधा
मुंबई ,05 जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने आज जारी एक बयान में कहा है कि मनपा क्षेत्र में कर अदा करने वाले लोगों की की सुविधा के लिए, ठाणे मनपा के सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर और टैक्स कलेक्शन ऑफिस सभी वार्ड और सब-वार्ड लेवल पर 31 मार्च,
टीएमसी ने दी 31 मार्च तक छुट्टियों में टैक्स जमा करने की सुविधा


मुंबई ,05 जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने आज जारी एक बयान में कहा है कि मनपा क्षेत्र में कर अदा करने वाले लोगों की की सुविधा के लिए, ठाणे मनपा के सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर और टैक्स कलेक्शन ऑफिस सभी वार्ड और सब-वार्ड लेवल पर 31 मार्च, 2026 तक छुट्टियों में भी खुले रहेंगे, ।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एरिया के उन टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए जो वार्ड ऑफिस में खुद जाकर अपना प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड और सब-वार्ड लेवल पर सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर, वार्ड लेवल पर टैक्स कलेक्शन ऑफिस और म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर में टैक्स कलेक्शन सेंटर सभी शनिवार, रविवार और सभी पब्लिक हॉलिडे (धुली वंदना की वजह से 3 मार्च, 2026 को छोड़कर) को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक और सभी रविवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक टैक्स कलेक्शन के लिए चालू रहेंगे।

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट के ऑनलाइन पेमेंट के लिए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.thanecity.gov.in पर ई-सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, डिप्टी कमिश्नर (टैक्स) जी.जी. गोडेपुरे ने बताया कि वार्ड ऑफिस के सभी कलेक्शन सेंटर पर भी प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट लिए जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा