Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 05 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ क्षेत्र में गांव कानोंदा के पास कार और यात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा में टक्कर होने से सात लोग घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल एक यात्री की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी घायलों को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया गया है।
गांव कानोंदा के पास तेज गति कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। उसमें सवार पांच महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर घायल एक यात्री को पीजीआईएम रोहतक रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपना ऑटो लेकर सोनीपत के गांव तिहाड़ा गया था। ऑटो में बहादुरगढ़ के लाइन पार क्षेत्र के हरी नगर और नेताजी नगर निवासी लोग सवार थे, जो तिहाड़ा गांव में शोक जताने गए थे। लौटते समय शाम के करीब गांव कानोंदा के पास सामने से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना में ऑटो यात्री हरी नगर की विद्या देवी, कोमल, ज्योति तथा नेताजी नगर के राजेंद्र, उसकी पत्नी कौशल्या, बेटा दीपक, देवेंद्र और उसकी पत्नी वर्षा घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने राजेंद्र को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई। अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि कार चालक ड्राइविंग सीट पर अपने पास एक बच्चे को बैठाकर वाहन चला रहा था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़ितों ने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज