Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नारनाैल, 05 जनवरी (हि.स.)। नारनौल में सोमवार को रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रेन संख्या 09639/40 मदार-रोहतक एक्सप्रेस का नियमित संचालन पुनः शुरू करने और यात्रियों को हो रही असुविधाओं का उल्लेख किया गया।
संघ के अध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि मदार-रोहतक एक्सप्रेस का बार-बार निरस्त होना या अनियमित संचालन क्षेत्र के यात्रियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रहा है। इस ट्रेन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नौकरीपेशा कर्मचारी, श्रमिक वर्ग तथा खाटू श्याम जी धाम जाने वाले श्रद्धालु निर्भर रहते हैं।
ट्रेन के नियमित रूप से न चलने के कारण कड़ाके की ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 09639/40 को स्पेशल ट्रेन की श्रेणी से हटाकर नियमित ट्रेन नंबर के साथ प्रतिदिन संचालित किया जाए। इसके साथ ही नारनौल-रेवाड़ी खंड के बीच समय-सारणी में सुधार कर यात्रियों की सुविधा के अनुसार समय मार्जिन तय किया जाए, ताकि यात्रा सुगम और समयबद्ध हो सके। प्रतिनिधियों ने यह भी मांग की कि ट्रेनों के समय पर आगमन-प्रस्थान की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि यात्रियों को अनावश्यक भ्रम न हो। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। स्टेशन अधीक्षक ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित विभाग को अवगत कराकर शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला