भद्रक में भीषण आग से सात घर राख, नौ मवेशियों की जलकर मौत
भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के भद्रक जिले के तिहिडी ब्लॉक अंतर्गत नरेंद्रपुर पंचायत के छत्रपाड़ा गांव में भीषण आग लगने से चार परिवारों के सात फूस के घर जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक हादसे में नौ मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लाख रुप
भद्रक में भीषण आग से सात घर राख, नौ मवेशियों की जलकर मौत


भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के भद्रक जिले के तिहिडी ब्लॉक अंतर्गत नरेंद्रपुर पंचायत के छत्रपाड़ा गांव में भीषण आग लगने से चार परिवारों के सात फूस के घर जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक हादसे में नौ मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।

सूत्रों के अनुसार बीती देर रात सात फूस के घरों में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तेज़ी से फैली लपटों ने कुछ ही मिनटों में घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इन घरों में रहने वाले परिवार बेघर हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गाड़ी अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका।

इस घटना में प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान, मवेशी और आवश्यक वस्तुओं का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल सहायता और राहत की मांग की है। वहीं, आग लगने के कारणों की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है और स्थानीय प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो