Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में हत्या की खबर से सनसनी व्याप्त है। यहां के निवासी नंदकुमार पटेल की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।
आज(सोमवार ) सुबह नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव उनके ही घर के आंगन में पड़ा मिला। चेहरे पर गहरे जख्म मिले हैं। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से एक धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) बरामद किया है, जिसे हत्या में प्रयुक्त माना जा रहा है।
फिलहाल, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपितों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक मिश्रित दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी