Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज साेमवार से पदयात्रा निकालेंगे। मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में वे सड़कों पर उतरेंगे। दिग्गी यह यात्रा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर से शुरू करेंगे।
दरअसल, केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर 'विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण' (VB-G-RAM-G) करने जा रही है। लोकसभा में इससे जुड़ा बिल भी पास हो चुका है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। देश के अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में भी आज प्रदर्शन और विरोध जताया जाएगा। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार गांधी जी का नाम मिटाने की साजिश कर रही है। जिसके खिलाफ यह आंदोलन किया जाएगा। यह पदयात्रा तब तक रुकेगी नहीं, जब तक सरकार गांधी के नाम को वापस नहीं लाती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे