(अपडेट) उज्जैन में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना-कर्नाटक के तीन श्रद्धालु की मौत
उज्जैन , 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार तडक़े 4 बजे देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी बायपास पर धड़ाम की जोरदार आवाज लोगों ने सुनी। वे घर से बाहर आते, तब तक उनके कानों पर चीख-पुकार पहुंच गई। कोहरा अत्यधिक था, इसलिए क्षेत्र के लोग तय
उज्जैन में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना-कर्नाटक के दो श्रद्धालु की मौके पर मौत,तीसरे ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ा


उज्जैन , 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार तडक़े 4 बजे देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी बायपास पर धड़ाम की जोरदार आवाज लोगों ने सुनी। वे घर से बाहर आते, तब तक उनके कानों पर चीख-पुकार पहुंच गई। कोहरा अत्यधिक था, इसलिए क्षेत्र के लोग तय नहीं कर पा रहे थे क्या हुआ। इधर चीख पुकारवाली दिशा में ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि पाइप से लदे ट्राले में तुफान गाड़ी घुसी हुई है। गाड़ी इतनी अधिक डेमेज हो गई थी कि शवों ओर घायलों को बाहर निकालने में बहुत मशक्कत करना पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार तेलंगाना ओर कर्नाटक के 13 श्रद्धालु तूफान जीप में सवार होकर ओंकारेश्वर से महाकाल दर्शन करने आ रहे थे। यहां से ये अयोध्या जानेवाले थे। इधर इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं तीसरे को इंदोर रैफर किया गया था, जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। जीप में 13 लोग सवार होकर मेहबूब नगर, तेलंगाना से महाकाल मंदिर और अयोध्या में दर्शन के लिए निकले थे। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्राला जब्त कर लिया है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तडक़े करीब 4 बजे तुफान गाड़ी क्रं. केए 36 एन 0688 में सवार होकर कुछ लोग उज्जैन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान देवास रोड पर ग्राम चंदेसरी बायपास के समीप तुफान गाड़ी के आगे चल रहे ट्राले क्रं. डीडी 3जी 9524 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे तुफा जीप ट्राले के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद गाड़ी में चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए चरक अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने जगन्नाथ पुत्र बेंकेंटेस 26 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरांमपुर जिला रायचूर कर्नाटक और नरसिम्हा पुत्र बालचंद्रप्पा 20 वर्ष निवासी ग्राम कांदीपुर जिला मेहबूब नगर तेलंगाना को मृत घोषित कर दिया।

तीसरे युवक ने इंदौर में तोड़ा दम

तीसरे युवक शिवा कुमार पुत्र एलप्पा 25 वर्ष, केबी नरसिम्हा पुत्र नरसिम्हा 20 वर्ष, रामप्पा पुत्र बुटप्पा 45 वर्ष, मलेश पुत्र नरसप्पा 30 वर्ष, अरसिद पुत्र लक्ष्मण 11 वर्ष, काशप्पा पुत्र चिन्ना रामुलु 20 वर्ष, बाल मंद्रप्पा 25 वर्ष सभी निवासी मेहबूब नगर तेलंगाना घायल हो गए। शिवा की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। जहां उसने कुछ देर चले उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उज्जैन से जाना था अयोध्या

पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु तुफान गाड़ी में सवार होकर तीन दिन पहले तेलंगाना से निकले थे। सभी ने ओंकारेश्वर में दर्शन किए और उज्जैन के लिए निकले थे। घायल केबी नरसिम्हा ने पुलिस को बताया कि सभी उज्जैन में दर्शन के बाद अयोध्या जाने वाले थे। हादसे की सूचना परिजनों को भी दे दी गई। परिजन देर रात उज्जैन पहुंचे। वे इंदौर और उज्जैन से शव लेकर वापस तेलंगाना और कर्नाटक जाएंगे। दाह संस्कार वहीं करेंगे।

ट्राला चालक पर प्रकरण दर्ज

इस संबंध में नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि मंगलवार तडक़े देवास रोड की घटना है। घटना के बाद चालक ट्राला छोडक़र मौके से भाग निकला। चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्राला जब्त कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल